फिरोजाबाद। जिला दिव्यांगजन सशाक्तीकरण विभाग के द्वारा संचालित दिव्यागंजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन दम्पतियों को प्रोत्साहन पुरस्कार राशी प्रदान की जा रही है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के अनुसार ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह वर्तमान वर्ष या गत वर्ष में हुआ हो। साथ ही युवक की आयु 21 वर्ष एवं युवती की आयू 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक ना हो। ऐसे दिव्यांगजनो को विभाग द्वारा पति के दिव्यांग होने पर 15000 एवं पत्नी के दिव्यांग होने पर 20000 रूपए एवं दोनो के दिव्यांग होने पर 35000 रूपए की प्रोत्साहन राशी प्रदान की जायेगी। योजना के पात्र दिव्यांगजन आॅनलाइन आवेदन कर चार दिवस के अन्दर आवेदन की हार्डकापी समस्त प्रपत्रों के साथ विकास भवन डबरई पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यलय पर जमा करादें तभी वह योजना के पात्र होगें।