फिरोजाबाद। शहर में डंेगू/वायरल फीवर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम कार्यालय में महापौर नूतन राठौर की अध्यक्षता एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में पार्षदगणों के साथ बैठक आहूत की गयी।
महापौर ने बैठक में सभी पार्षदगण से अपील करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में डेंगू/वायरल की रोकथाम हेतु उच्च स्तरीय सफाई, प्रतिदिन दो बार एण्टी लार्वा का छिड़काव, फाॅगिंग, पानी के खुले हुए कनैक्शनों को तत्काल बंद करवाने, क्षेत्र में खाली पड़े प्लाॅटों की सफाई कराने तथा उनमें जलभराव न होने के सम्बन्ध में विशेष अभियान चलवाऐं। जिससे मच्छरों के कारण क्षेत्र में बीमारी फैलने से रोका जा सके। वहीं नगर निगम के जीवाराम हाॅल में सभी लोगों ने स्व. कल्याण सिंह पूर्व मुख्यमंत्री उ.प्र सरकार के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान महापौर नूतन राठौर के साथ पे्रेरणा शर्मा (नगर आयुक्त), पार्षदगण योगेश शंखवार, अजय गुप्ता, मोहित अग्रवाल, सतेन्द्र कुमार, विद्याराम शंखवार, सुनील मिश्रा, गेंदालाल राठौर, हरिओम वर्मा, मनोज ताऊ, अभिदेश वाल्मीकि, गुलशन खान, निहाल सिंह कुशवाह, प्रमोद राजौरिया, मीरा शर्मा, विनोद राठौर, शरिक सलीम, पूनम शर्मा, रामबाबू राजपूत (महाप्रबन्धक-जल), दलवीर सिंह (जेड.एस.ओ.), राजेश कुमार (सहायक अभियंता) आदि मौजूद रहे।