फिरोजाबाद। नगरीय क्षेत्र में संचारी रोगों की रोकथाम एवं इसके नियंत्रण हेतु नगर निगम अधिकारियों की महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने बैठक ली। उन्होंने शहर के सभी वार्डो एवं प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाएं जाने के निर्देश दिए है।
नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने डेंगू/वायरल फीवर के कारण हुई मृत्यु एवं काफी संख्या में लोगों के बीमार होने की घटनों को लेकर सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर सफाई, जलनिकासी, एण्टीलार्वा, फोगिंग, शुद्ध पेयजलापूर्ति इत्यादि कार्य कराये जाने एवं नगर निगम के समस्त 70 वार्डों में अभियान चलाए जाने के निर्देश जोनल सैनेट्री आफीसर को दिये। बैठक में महाप्रबंधक-जल रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियंता-निर्माण अतुल पाण्डेय, जोनल सैनेट्री आफीसर दलवीर सिंह, स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।