फिरोजाबाद। मौहल्ला ऐलान नगर में फैलती बीमारी से लोग डरे हुये नजर आ रहे है। बीमारी के चलते करीब तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी मिलते ही नगर विधायक मनीष असीजा ने लखनऊ से लौटते ही उक्त मौहल्ले में पहुंच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुला उचित उपचार दिलाने के निर्देश दिए।
सदर विधायक ने बताया कि मौहल्ला ऐलान नगर में फैली बीमारी के चलते गुरूवार को दो बच्ची कु, संध्या पुत्री बंटू 13 बर्ष व नेहा पुत्री राजेंद्र 15 वर्ष की मृत्यु हो गई थी। वही शुक्रवार को भी 13 वर्षीय बेटा कृष्णा पुत्र हेमंत सिंह की मृत्यु हो गई। साथ ही 50-60 लोग बीमार है। शुक्रवार को विधायक सदर मनीष असीजा लखनऊ से लौटते ही उक्त क्षेत्र में पहुंचे। वहां सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ व उनकी टीम को बुलाया गया। मृतक बेटियो के परिजनों से मिल सांत्वना दी। सीएमओ को तत्काल उचित इलाज व गंभीर बीमार को एम्बुलेंस एवं हॉस्पिटल में भर्ती के निर्देश दिए गए। जलनिकासी की कोई व्यवस्था न होने व कच्ची कच्ची गंदगी युक्त गलियां होने के कारण बहुत जलभराव को देख संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।