आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा आजादी के 75 में वर्षगांठ पर होने वाले “जय भारत महा संपर्क अभियान”के अंतर्गत जिला फ़िरोज़ाबाद की सभी न्याय पंचायतों की एक ग्राम सभा में जनसंपर्क कर कार्यक्रम की शुरुआत की।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा 19,20 और 21 अगस्त तारीख को जिला कांग्रेस कमेटी जिले की प्रत्येक न्याय पंचायत की एक ग्राम सभा में जिसमें न्याय पंचायत कि 1 ग्राम सभा में तथा सभी वार्डों में कांग्रेस के नेता और कांग्रेस के कार्यकर्ता 75 घंटे का प्रवास कर रहे हैं और जनता से सम्पर्क स्थापित कर रहे हैं तथा शहीदों का सम्मान,उनके परिजनों का सम्मान,स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान तथा उनके परिजनों का सम्मान,प्रधान,आंगनवाड़ी,आशा बहुओं का सम्मान करेंगे। तथा 20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर गांव में प्रभात फेरी निकाली जाएगी,स्कूल,धार्मिक स्थल आदि जगह पर श्रमदान किया जाएगा। संदीप तिवारी ने कहा कि आज ग्राम सभाओं में युवाओं से संवाद,किसानों से संवाद, प्रभावशाली व्यक्तियों से संवाद, गांव की समस्याओं के विषयों की जानकारी ली गई जैसे कार्यक्रम जिसमें प्रत्येक न्याय पंचायत की ग्राम सभा में किये गए।संदीप तिवारी ने कहा कि आज उरावर न्याय पंचायत की उरावर ग्राम सभा में बैठक में जनता ने अपने दिल की बात बताई और बताया कि मोदी जी और योगी जी के जुमलो से जनता ऊब चुकी है और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है और जनता अपना मन बना चुकी है कि 2022 में इसे बदलकर माननीय प्रियंका गांधी जी और माननीय अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बने।संदीप तिवारी ने कहा कि सभी जगह ये ही माहौल है और जनता मंहगाई,बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, छुट्टा जानवरो की समस्या आदि मुद्दों से परेशान आ गई है और इस सरकार को हटाने का मन बना चूकी है।संदीप तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा,बिजली बिल हाफ किया जाएगा तथा छुट्टा पशुओं की समस्या से निज़ात दिलाना ये कांग्रेस की सरकार की प्राथमिकता होंगी।कार्यक्रम में छेत्रपाल सिंह यादव ,संदीप यादव,संदीप यादव भीम,जुगल किशोर,मनोज भटेले,कमलेश जैन,दुष्यन्त धनगर आदि लोग मौजूद थे।
सादर
संदीप तिवारी
अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद