सरकारी कार्यालयों में धूमधाम से मनाया गया 75 वाॅ स्वतंत्रता दिवस

कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने ध्वजारोहरण कर दिलाई शपथ

फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। वहीं एसएसपी कार्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला, विकास भवन में सीडीओ चर्चित गौड, नगर निगम में महापौर नूतन राठौर द्वारा ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को देश की अखण्डता एवं राष्ट्रीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि देश आज आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव भव्य रुप से मना रहा है। हमें अपनी आने वाली पीढियों को यह बताना होगा कि हमंे यह बेेशकीमती धरोहर आजादी कितने संघर्षों और बलिदानों के बाद मिली है। इसके महत्व को समझें और आपस में भाईचारा रखें। उन्होने कहा कि जिस प्रकार देशभक्ति का गीत या राष्ट्रगान सुनते ही हम लोगों के रोम-रोम में देश प्रेम संचारित होने लगता है। उसी प्रकार से हमारी आने वाली पीढ़ी उस भाव को समझकर देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए आगे आये। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 में उत्कृष्ठ कार्य करने वालीं सीएमएस डॉ साधना राठौर व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिरसागंज को जिला अधिकारी द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एडीएम आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजादी देकर चले गये अब उसको बरकरार रखना हम सब लोगों का दायित्व है। इस दौरान कलेक्ट्रेट एसोसिएशन अध्यक्ष दौजीराम, प्रशासनिक अधिकारी मदन बाबू, पटल सहायक सौरभ गुप्ता, मोहित व जिला अधिकारी के ड्राइवर नेत्रपाल की पुत्री संस्कृति ने अपनी बहन रेनू के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ किया। कार्यक्रम के दौरान नाजिर रमेश चंद, आयुध लिपिक राजेंद्र खन्ना, सीआरए शिवराम, आरए बाबू संजय कुमार सहित कलेक्ट्रेट परिवार के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पुलिस सेवा में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियो को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं नगर निगम में महापौर नूतन राठौर द्वारा ध्वजारोहरण किया गया। इसके बाद नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के संग महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान पार्षदगण, निगम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media