सुहागनगरी केे शिक्षण संस्थानों में गूंजे देश भक्ति तराने
कार्यक्रम मंे देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। जिससे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।
किड्स काॅर्नर स्कूल में 75 वाॅ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार ने ध्वजारोहरण कर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। डा. मयंक भटनागर ने अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए बच्चों को देश भक्ति के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि रामसेनही लाल, प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, कुसुम भटनागर, प्रबंधक मुकुल भटनागर, विख्यात भटनागर, कुशल भटनागर, दीपाली भटनागर, जयश्री शर्मा के अलावा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद रहे। आईवी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव के द्वारा झंडारोहण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। स्कूल के बच्चों के द्वारा ए वतन वतन, भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं, सत्यम शिवम सुंदरम, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा आदि गीतो ंपर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में नूपुर केदारिया, अवधेश उपाध्याय, सोनिया अग्रवाल, सपना भटनागर, डीके उपाध्याय, सोनिया जैन, अजय राठौर, अजय यादव, पवन उपाध्याय, देश दीपक, आफरीन खान, श्वेता गुप्ता, दर्शना जैन आदि रहे। सुदिति ग्लोबल अकादमी में विद्यालय के संस्थापक किताब सिंह, प्रबंधक कुसुमवीर सिंह, प्रधानाचार्य डा. कमल कौशिक ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान कोविड के चलते आॅनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर देश भक्ति का परिचय दिया। प्रतियोगिता का संचालन श्रुति शर्मा की देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें समूह नृत्य में पचैरी समूह, एकत नृत्य में जिनिया, भाषण में रितिका जैन, पोस्टर प्रतियोगिता में ज्यान, ग्रीटिंग कार्ड मंें मांसी आदि प्रथम रही। वहीं एमएस कानवेन्ट स्कूल में समाज सेविका मंजू सिंह एवं स्कूल प्रबंधक रंजीत चैहान, स्कूल प्रचार्य डा. राजाराम यादव के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। इस अवसर पर हेमा, सोनम, अंकित कौशल, नेहा कुमारी के द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। इस दौरान रूप किशोर, प्रदीप कुमार, सूरज कुशवाह, तनिष्का भारतद्वाज, पूनम यादव, पारस चैहान, आर्यन चैहान मौजूद रहे। महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, बृजराज सिंह इंटर काॅलेज, पं. मुरारी लाल इंटर काॅलेज, श्यामादेवी इंटर काॅलेज आदि स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये गये।