फिरोजाबाद। नगर निगम एवं भाजपा द्वारा शहर में कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोविड-19 जागरूकता अभियान एवं वैक्सीनेशन हेतु त्रिदिवसीय कैम्प का आयोजन करबला स्थित राठौर धर्मशाला में किया गया। जिसमें महापौर नूतन राठौर ने लोगों को कोविड से बचाव हेतु बैक्सीन लगवान के प्रति जागरूक किया।
उन्होने सभी लोग जागरूक करते हुए कहा कि बिना भय एवं संकोच के कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं। वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना से लड़ने में कारगर है। कोरोना वैक्सीन के लिए केन्द्र सरकार करोड़ों रुपया खर्च कर रही है आप लोग इसका लाभ अवश्य लें। इस दौरान सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ के आलावा भाजपा कार्यकर्ता विश्नू राठौर, अंकित चक, कन्हैया लाल राठौर, मनोज कटारिया, दशरथ सिंह राठौर, विजय राठौर, सुभाष चक, सुनील राठौर, अंकित गुप्ता, हुकुम सिंह राठौर, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे। इसके बाद महापौर ने वार्ड नं. 24 में आजाद पण्डित के मकान के पास, कुशवाह नगर में शिव मन्दिर के पास व वार्ड नं. 34 के मौ. सविता नगर में एमएलएम पब्लिक स्कूल वाली गली में, महादेव नगर की गली नं. 4/3 में जितेन्द्र के मकान के पास नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे टीटीएसपी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर टीटीएसपी स्थापित कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कुछ जगह का कार्य अपूर्ण था। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धिक ठेकेदारों को टीटीएसपी निर्धारित मानकों एवं गुणवत्तापरक सामग्री सहित स्थापित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षदगण निहाल सिंह कुशवाह, गेंदालाल राठौर, सतेन्द्र कुमार, श्री रामबाबू राजपूत (महाप्रबन्धक-जल) आदि मौजूद रहे।