प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजयुमो माननीय तेजस्वी सूर्या जी द्वारा देश के 127 एथलीट टोक्यो ओलम्पिक प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे है उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए मुहिम के अंतर्गत आज दौड़ का कार्यक्रम किया गया है ! राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी जी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम जी के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर फिरोजाबाद द्वारा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में आयोजित दौड़ का कार्यक्रम गांधी पार्क से शास्त्री मार्केट होते हुए रसूलपुर में समापन हुआ जिसमें समस्त भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, मोर्चा ,प्रकोष्ठ एवं प्रकल्प ने भाग लिया। जिला अध्यक्ष महानगर श्री राकेश शंखवार जी ने कहा आज जो दौड़ का कार्यक्रम भाजयुमो द्वारा किया वह ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा तथा देश की जनता एवं शहर को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा स्वस्थ शरीर स्वस्थ भारत का निर्माण करेगा ! सदर विधायक श्री मनीष असीजा जी ने कहा देश का युवा देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है देश के युवाओं को जागरूक करने के लिए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जो मुहिम चालू की है वह स्वस्थ भारत के सपने को साकार करेगी! भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए 2 अगस्त को होने वाली साइकिल रैली की संपूर्ण जानकारी दी और आज के कार्यक्रम में आए हुए सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु मंडल अध्यक्ष सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्ष एवम् अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी बन्धु को धन्यवाद ज्ञापित किया! आज के कार्यक्रम में जिला महामंत्री- केशव फौजी, आनंद अग्रवाल, मंत्री- सुरेंद्र राठौर, कैलाश ओझा मंडल अध्यक्ष- मनीष राठौर, केशव देव संखवार, सुरेश मेट, राकेश गौतम, उदय गुप्ता, राकेश जी पार्षद- मनोज जी, विजय शर्मा,अजय जी, आशीष जी,संतोष जी ,मनोज, गेंदालाल जी, विद्याराम जी, नरेश जी, भाजपा नेता- अनिल भारद्वाज ,विवेक अग्रवाल, नितेश जैन, देवेश भारद्वाज, प्रमोद जी भाजयुमो से सुमित,दीपक, हेमंत, सूरज, बंटी,गौरव, हिमांशु, धर्मेंद्र, अंकित, शंकर, रंजीत, धीरज, ध्रुव, सुभाष, नवीन, राहुल, नरेश, सोबरन ,अर्चित,प्राचीर ,देशदीपक, नितिन,आकाश , विष्णु ,अनिकेत, चीनू ,फहीम,यशीर, संकेत ,विपिन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।