फिरोजाबाद। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेशाध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में आयोजित वाकिंग कार्यक्रम सुभाष तिराहे से प्रारम्भ होकर गांधी पार्क में समापन हुआ। जिसमें समस्त भाजपा के पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं प्रकल्प ने भाग लिया।
इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह कार्यक्रम युवा मोर्चा द्वारा किया जा रहा है। इससे स्वास्थ्य के साथ-साथ देश के जो प्रतिभागी ओलंपिक में भाग ले रहे हैं उनको भी प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा आज जो वॉकिंग का प्रोग्राम भाजयुमो द्वारा किया जा रहा है वह सभी के जीवन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेगा। देश में जो भयंकर कोरोना महामारी के प्रति लड़ने की शक्ति भारत की जनता को देगा। इससे शरीर रूपी मंदिर ऊर्जावान और स्वस्थ बना रहेगा। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए आगे होने वाली पांच दिवसीय कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला महामंत्री राधेश्याम यादव, आनंद अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप, भगवान सिंह, राम नरेश कटारा, मंत्री सुरेंद्र राठौर, मंडल अध्यक्ष मनीष राठौर, विनोद टिल्लू, केशव देव शंखवार, सुरेश मेट, राकेश गौतम, पार्षद मनोज यादव, विजय शर्मा, आशीष यादव, भाजपा नेता विवेक अग्रवाल, नितेश जैन, दीपक, हेमंत, सूरज, बंटी, हिमांशु, धर्मेंद्र, अंकित, शंकर, रंजीत, धीरज, धु्र्र्रव, सुभाष, नवीन, राहुल, नरेश, सोबरन आदि मौजूद रहे।