दिल्ली बीजेपी कथित डीसी जल बोर्ड घोटाला, पानी की किल्लत, लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था पर केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रही है. बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता आज सिविल लाइंस पर एक जुट हुए।

दिल्ली विधानसभा के दो दिन के मानसून सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. इसको देखते हुए दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को सड़क से लेकर विधानसभा तक घेरने की पूरी तैयारी की है. दिल्ली बीजेपी ने विधानसभा का घिराव करने के लिए आज सिविल लाइंस से विधानसभा की ओर मार्च निकाला.

दिल्ली बीजेपी कथित डीसी जल बोर्ड घोटाला, पानी की किल्लत, लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था पर केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रही है. बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता आज सिविल लाइंस पर एक जुट हुए. जहां दिल्ली के केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. इस प्रदर्शन में एक कार्यकर्ता गले में पानी का मीटर लटकाकर विरोध जता रहा था.

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदर्शन

दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान भारी संख्या में इस प्रदर्शन के बीच मौजूद रहे. किसी तरह के हंगामे को रोकने के लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाई गई थी. दिल्ली पुलिस ड्रोन के जरिए भी इस पूरे प्रदर्शन पर अपनी नजर बनाए हुए थी. बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी की और उसे तोड़ने की कोशिश भी की. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक जद्दोजहद चलती रही।

वहीं मानसून सत्र के पहले दिन सड़क पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के जरिए जमकर प्रदर्शन हुआ. पुलिस ने कार्यकर्ताओं से बैरिकेडिंग के पीछे रहने के लिए आग्रह भी किया लेकिन इस सब के बाद भी कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग करके उन्हें पीछे खदेड़ा. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना था कि उनका कार्य था कि वह विधानसभा सत्र तक अपनी आवाज पहुंचाएं और दिल्ली वालों की आवाज पहुंचाएं. वो इसी तरह से केजरीवाल सरकार के खिलाफ आगे भी प्रदर्शन करते रहेंगे।

 

बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर लगाया घोटाले का आरोप
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के समय पर दिल्ली के लोगों को डराने का काम किया. दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की आर्टिफिशल रिपोर्ट दी. उन्होंने आरोप लगाया कि जहां एक तरफ दिल्ली में लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा, वहीं अरविंद केजरीवाल अपने घर के अंदर 10 करोड़ का स्विमिंग पुल बनवा रहे हैं.

 

दिल्ली बीजेपी ने कथित आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार ने जल बोर्ड में बड़ा घोटाला किया है. जिसके लिए दिल्ली बीजेपी ने सीवीसी को पत्र लिख कर जांच कि मांग भी की है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली जल बोर्ड घोटाले की जांच के लिए सीबीसी में चिट्ठी दाखिल की. साथ ही कैग से जांच कराने की मांग भी की.


About Author

Join us Our Social Media