प्रदेश में अपराधी और अपराधियों के खात्मे के लिए सीएम योगी की पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, जिसके बदौलत प्रदेश में बड़े स्तर पर अपराधियों की कमर टूट गई है। प्रदेश में पुलिस बड़े पैमाने पर अपराधियों, भूमाफियाओं की संपत्ति जब्त और एनकाउंटर कर रही है। पुलिस के खौफनाक अभियान और कानूनी कार्रवाई के डर से अपराधी थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सरकार बनाते ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने के साथ उनकी संपत्ति जब्त करने के निर्देश दे रखे हैं।
शामली में 6 गैंगस्टरों ने किया सरेंडर
शामली जिले में सपा विधायक सहित 40 लोगों पर लगे गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 6 गैंगस्टरों ने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है। आरोपियों ने अपराध से तौबा कर शांति से जीवन जीने की कसम खाई। बता दें कि अब तक करीब डेढ़ दर्जन लोग आत्मसमर्पण कर जेल जा चुके हैं, जबकि, अभी भी कई दर्जन लोग फरार चल रहे हैं।
सपा विधायक सहित 40 पर लगा गैंगस्टर एक्ट
गौरतलब है कि करीब 5 महीने पहले पुलिस प्रशासन द्वारा कैराना विधानसभा से समाजवादी के मौजूदा विधायक चौधरी नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 40 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था। जिनमें आठ गैंगस्टरों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, वहीं, कानूनी कार्यवाही एवं पुलिस की गिरफ्तारी के दबाव से डरकर करीब डेढ़ दर्जन गैंगस्टर पहले ही आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
शांति से जीने की खाई कसम
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर फुरकान, फरमान, तासीम, इनाम, नौशाद व हाशिम निवासी गांव रामडा कैराना थाने में पहुंचे। सभी ने पुलिस के सामने हाथ उठाकर आत्मसमर्पण किया। गैंगस्टरों ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया हैं, वे अपराध से तौबा करते हैं और आगे से अपराध न करने की कसम खाते हैं। जेल से आने के बाद शांति से अपना जीवन जीना चाहते हैं।
6 आरोपियों ने किया थाने में समर्पण
वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि बुधवार को 6 आरोपियों ने थाने में पहुंचकर समर्पण किया है। सभी आरोपी गैंगस्टर में वांछित चल रहे थे। जिन पर बवाल मचाने, हत्या का प्रयास करने, लोगों को परेशान करने समेत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।