शहजलपुर स्थित रामलीला मैदान में एम्बुलेंस कर्मियों ने किया प्रदर्शन, गाड़ियों के थमे पहिये ।
फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद । हाईवे स्थित रामलीला मैदान में आज सोमबार को जिले के सभी एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर सभी गाड़ियों को रामलीला ग्राउंड में खड़ा कर नारेबारी कर दी। प्रदेश में एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बूलैंस जिसकी सेवा प्रदाता जीवीके एमआरआई थी, कोरोना महामारी में कार्य करने वाले कर्मचारियों की नौकरी पर संकट मंडराने लगा है । कर्मियों के समायोजन किये जाने की मांग उठाई हैं, जिसको लेकर आज सभी एंबुलेंस कर्मचारीयो ने आज चौथे दिन सभी गाड़ियों के पहिये थाम दिए । पिछले तीन दिनों से ये लोग मांगों को लेकर धरना पर थे। उन्होने कहा कि यदि माॅगे पूरी नही हुई तो महाआन्दोलन जारी रहेगा । क्योंकि कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बिना जनता की सेवा में लगे रहे। अब उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। ना तो सेवा प्रदाता और ना ही सरकार। इस मौके पर जिला के 102 और 108 एम्बूलैस के कई कर्मचारी मौजूद रहे ।