जन समस्या मेला समिति संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवम फ़िल्म अभिनेता सतेंद्र यादव उर्फ हीरो भैया ने कल मैनपुरी जनपद के थाना दन्नाहर के SHO ओम हरि वाजपेयी को उनके द्वारा कोरोना काल मे फैली वैश्विक महामारी में के दौरान दिए गए बेहतरीन सहयोग के लिए कोरोना वॉरियर्स के सम्मान से सम्मानित किया। ज्ञात हो कि जन समस्या मेला समिति संस्था समय समय पर “जनसुनवाई चौपाल” लगाकर प्राप्त जन शिकायतों को सरकार व मुख्यमंत्री तक पहुचाने का जनहित याचिकाओं पर आधारित कार्य करती है, जिसमे पीड़ित व्यक्ति को त्वरित न्याय दिलाने का कार्य किया जाता है। हीरो भैया ने बताया कि पूरे देश मे जिस तरह से पुलिसकर्मियों एवम स्वास्थ्यकर्मियों एवम पत्रकार साथियों ने जो अपनी जानपर खेलकर जो बेहतरीन प्रदर्शन किया इसकी जितनी सराहना की जाए कम है। समाज के सभी वर्गो में सामाजिक व सक्रिय भूमिका में काम कर रही लोकप्रिय संस्थाओं को सभी का हौसला अफजाई करना चाहिए। हीरो भैया ने कहा कि जल्द ही जिले के तमाम पत्रकार साथियों एवम अन्य प्रशाशनिक सेवाएं दे रहे लोगो को सम्मानित किया जायेगा। हीरो भैया ‘ऑफिसर अर्जुनसिंह आईपीएस , जिला कन्नौज, रायफल गंज , एक तेरा साथ, इंतक़ाम नामक हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं , जल्द ही उनकी 3 और नई फिल्म रिलीज होगी। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, सचिव शिकायत सेल अवलेन्द्र सिंह, SI अमित सिंह , तरन कुमार , हेमंत सिंह , धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media