ग्राम पाठशाला टीम आज मुजफ्फरनगर के महाबलीपुर गांव में लाइब्रेरी निर्माण के लिए जन जागरण अभियान में पहुंची। जहां जिला गाजियाबाद और गौतम बुध नगर के साथ ही मेरठ जनपद के दर्जनों लोग ग्राम पाठशाला सदस्य के रूप में महाबलीपुर गांव में उपस्थित हुए। यह प्रोग्राम महाबलीपुर गांव की पीसीएस बनी रितु चौधरी के आवाहन पर हुआ। जिसमें सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में यह तय किया गया कि गांव में एक माह के अंदर लाइब्रेरी निर्माण करा दिया जाएगा। यह निर्माण गांव के ही सरकारी स्कूल में किया जाएगा। इसके लिए बकायदा गांव के लोगों ने स्वीकृति दे दी।
महाबलीपुर गांव के प्रधान तथा पूर्व प्रधान के साथ ही रितु चौधरी ने ग्राम पाठशाला टीम को आश्वस्त किया कि वह गांव के भविष्य को शैक्षिक स्तर पर मजबूत करने के लिए लाइब्रेरी की स्थापना करेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल जिला गाजियाबाद के गनौली गांव से मिशन एजुकेशन के तहत ग्राम पाठशाला ने लाइब्रेरी निर्माण प्रारंभ किया था। गनौली गांव से शुरू हुआ यह मिशन अब तक 100 से भी ज्यादा लाइब्रेरी निर्माण करवा चुका है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बागपत, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ के साथ ही अब इस मिशन में मुजफ्फरनगर जिला भी जुड़ गया है।
यहां अब लाइब्रेरी निर्माण होने से छात्र-छात्राएं अध्ययन कर पाएंगे। इस मिशन के प्रेरणा स्रोत दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर लाल बहार है। जिनके नेतृत्व में ग्राम पाठशाला का यह अभियान गांव गांव लाइब्रेरी स्थापित करने में लगा हुआ है। महाबलीपुर गांव की पीसीएस रितु चौधरी ने अपने गांव में लाइब्रेरी स्थापित करवाने के लिए ग्राम पाठशाला से जुड़े आईपीएस फिरोज आलम से प्रेरणा ली थी।
आईपीएस फिरोज आलम ने भी हापुड स्थित अपने गांव में लाइब्रेरी स्थापित कराई है। इसके साथ ही आईपीएस फिरोज आलम ग्राम पाठशाला से जुड़े हैं।
आईपीएस फिरोज आलम के साथ ही ग्राम पाठशाला के इस मिशन एजुकेशन से उत्तर प्रदेश के कई आईएएस और आईपीएस जुड़े हुए हैं। जो समय-समय पर ग्राम पाठशाला के लाइब्रेरी निर्माण के कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। जहां वह ग्रामीणों को तथा छात्र छात्राओं को मोटिवेट करते हैं।
पिछले दिनों एटा जिले के जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने अपने जिले के 59 ग्राम प्रधान की एक बैठक आयोजित की थी। जिसमें उन्होंने ग्राम पाठशाला टीम को आमंत्रित किया था। साथ ही एटा जिले के जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने सभी ग्राम प्रधानों को ग्राम पाठशाला का एजेंडा अपने अपने गांव में शुरू करने की अपील की थी।
ऐसी ही कुछ अपील आज महाबलीपुर गांव में की गई ।जिसमें कई गांव के लोगों ने अपने गांव में लाइब्रेरी निर्माण कराने का वादा किया। इनमें से एक नायब तहसीलदार पंकज सिंह है। जिन्होंने अपने जिले औरैया में लाइब्रेरी निर्माण कराने के साथ ही ग्रामीणों को शैक्षिक गिफ्ट करने का वादा किया। नायब तहसीलदार पीसीएस रितु चौधरी के कैडर से ही है। वह रितु चौधरी के आह्वान पर आज उनके गांव महाबलीपुर पहुंचे थे । इसी तरह उनके कैडर की ही अंशु मलिक भी वहा पहुंची थी। अंशु मलिक फिलहाल डिप्टी जेलर बनी है। अंशु मलिक ने भी अपने गांव बडोत में लाइब्रेरी की स्थापना कराने की घोषणा की है।
ग्राम पाठशाला के जन जागरण अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता महाबलीपुर गांव के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह ने की तथा संचालन अमर बंसल ने किया। इस अवसर पर ग्राम पाठशाला टीम के इंस्पेक्टर
लाल बहार , के पी एस गुर्जर , कलम सिंह ,अमर बंसल ,देवेंद्र सिंह रविंद्र बैंसला, रविंद्र खारी सचिन मुखिया, सतीश कुमार ,सचिन,गौरव पटेल ,आशीष पटेल,राजेंद्र सिंह, अमरेश पाल जी, रामवीर तंवर ,नवाज मोहमद गौड़ तथा आकाश नागर आदि शामिल रहे।