प्रेस विज्ञप्ति
पिछडा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित पिछडे़ वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’’निलिट’’ से मान्यता प्राप्त ’’ओ’’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण कोर्स एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कोर्स में कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक-युवतियां विभाग की बेबसाईट http://backwardwelfare.up.nic.in एवं www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से दिनांक 11-07-2021 से 10-08-2021 तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। उक्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना हेतु आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय रू0 1,00,000.00 से कम होना एवं आवेदनकर्ता को पिछडी जाति का होना अनिवार्य है। उक्त प्रशिक्षण हेतु चयन कक्षा 12 के अंको के आधार पर किया जायेगा। आवेदन का प्रिंट आऊट एवं समस्त अभिलेख संलग्न कर दिनांक 10-08-2021 की सांय 05ः00 बजे तक कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, कक्ष सं0 125 विकास भवन, सिविल लाईन्स, दबरई, फिरोजाबाद में अनिवार्य रूप से जमा करें। विस्तृत दिशा-निर्देश/समय-सारणी उक्त बेवसाईट पर प्रदर्शित है।