देश की आजादी के पुरोधा युवाओं के प्रेरणा स्रोत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयन्ती पर आज फिरोजाबाद सदर बाजार स्थित चंद्र शेखर आजाद मार्केट में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व चंद्रशेखर आजाद मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा जन्म दिवस मनाया गया। व्यापारियों ने देशभक्ति के नारों के साथ अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया ।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पवन दीक्षित ने कहा कि देश की आजादी में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान उस समय की जनक्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है उनके बलिदान से देश के अंदर युवाओं में एक अलग संचार उत्पन्न हुआ जो आजादी की लड़ाई में मील का पत्थर साबित हुआ।
जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि अपनी बीमार मां को छोड़कर आजादी के मैदान में कूदने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए ।
महानगर अध्यक्ष महेश पुरन व चंद्रशेखर आजाद मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन मिड्ढा ने कहा कि आज देश को ऐसे ही युवाओं की आवश्यकता है जो निस्वार्थ होकर देश सेवा में अपना सब कुछ समर्पित कर देते हैं देश के युवाओं को आजाद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री मुनव्वर खान ,श्रीकांत शर्मा ,अरविंद मित्तल ,अमन मिड्ढा ,अंकित जैन ,सौरव अग्रवाल, राजा जैन ,आरिफ भाई ,आमिर नवाज, गौरव शर्मा ,मोहम्मद अजमत,मोहम्मद आसिफ ,मोहम्मद अली आदि व्यापारी उपस्थित थे