फिरोजाबाद। कैला देवी स्थित ब्रह्माकुमारीज के युवा मिशन की श्रृंखला के तहत फस्टेड ट्रैनिंग का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में युवतियों भाग लिया।
फस्टेड ट्रैनिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ बंसल नर्सिंग होम से डा. सोनम बंसल स्त्री रोग विशेषज्ञ, संचालिका सरिता दीदी, नर्स सुरेखा बघेल ने किया। डॉ सोनम बंसल ने युवतियों को बताया कि जब हमारे बॉडी के हार्मोन्स चेंज होते है तब कई रोग होने की संभाना होती हैं। ऐसे समय पर हमें अपने भोजन, एक्सरसाइज का ध्यान रखना चाहिये। सेंटर की मुख्य संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि आज के समय मे स्त्रियों में कई रोग पनपने लगे और भी कई रोग ऐसे भी है जिनका अगर समय पर ध्यान दिया जाये और घरेलू उपचार से भी ठीक कर सकते है। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए ये फस्टेड ट्रैनिंग रखी गयी है। कार्यक्रम में लगभग 70 युवतियों ने भाग लिया। इस दौरान खुशी बहन, रचना बहन, छाया शर्मा आदि मौजूद रही।


About Author

Join us Our Social Media