अवैध असलाह, सोने के आभूषण, नगदी, मोटरसाइकिल बरामद
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। जिससे अवैध असलाह, सोने के आभूषण, नगदी व मोटरसाइकिल आदि बरामद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा जनपद के अंदर व अन्य जनपदों से लगने वाली सीमाओंध् बॉर्डरों पर चलाए जा रहे चेकिंग संदिग्ध व्यक्तिध् वाहन के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज मय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बुधवार को आगरा लखनउ एक्सप्रेस-वे के समान्तर सर्विस रोड फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस रोड से एक नफर अभियुक्त गौरव पुत्र बाँकेलाल निवासी एलानी नगर गली नं. एक आसफाबाद थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का साथी गोलू पंडित उर्फ विकास पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी मोती नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गौरव के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद मोबाइल, तीन अदद अंगूठी पीली धातु, एक अदद मंगल सूत्र पीली धातु, 700 रुपये व एक अदद मोटरसाइकिल संबंधित मुअसं 418/21 धारा 392/411 भादवि थाना सिरसागंज व मुअस 139/21 धारा 392/411 भादवि थाना नसीरपुर व मुअसं 91ध्21 धारा 392ध्411 भादवि थाना नगला खंगर बरामद कर थाना सिरसागंज पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने में एसएचओ सुशान्त गौर थाना सिरसागंज, उपनि विपिन कुमार, का. परमानन्द, राघव दुवे आदि शामिल रहे।