ईद उल अजहा को लेकर आज देश भर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजारों के गली कूचों में लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे में यूपी पुलिस अपनी ओर से ईद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सपंन्न कराने के लिए अपनी ओर से गश्त कर लोगों के बीच जाकर उन्हें सुरक्षा का एहसास भी करा रही है। साथ ही साथ यूपी के वाराणसी जिले से एक ऐसी खुबसुरत तस्वीर सामने आई है जहां वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसीपी चेतगंज आज बकरीद के अवसर पर अपने क्षेत्र में गश्त पर निकले। इसी बीच गश्त के दौरान चेतगंज को वहां खड़े के व्यक्ति और उसकी मासूम बेटी दिखी। जिसको चेतगंज ने खुद एक गुबारा दिया इतना ही नहीं उन्होनें ईद उल अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीरें
यूपी पुलिस का यह मानवीय चेहरा तस्वीरों में कैद हो गया जिसके बाद अब यह सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरने में कामयाम हुआ है। दरअसल, मामला जैतपुरा के सरैयां इलाके का है जहां छोटी बच्ची को देखकर खुद एसीपी रुक गए और उसको गुब्बारा देकर ईद की बधाई दी। आपको बता दें कि इसको कई लोग RE-TWEET , LIKE और SHARE करते भी नजर आ रहे है। यूपी पुलिस की दयाभाव की लोग काफी प्रशंसा भी कर रहे है।


About Author

Join us Our Social Media