फिरोजाबाद/17 जुलाई/सू0वि0 प्रदेश सरकार की मंशानुरूप जनता को स्थानीय स्तर पर शिकायत, समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण करने के उददेश्य से मंगलवार को लगने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के स्थान पर आज शनिवार को जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशों में तहसील शिकोहाबाद में मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का कोविड-19 प्रोटोकाॅल के साथ आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्रीय लोगों की शिकायतों को एक-एक कर संजीदगी व गम्भीरतापूर्वक से सुना और मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लें, और उनका निस्तारण मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर तत्परता के साथ गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराऐं। उन्होंने निर्देशित करते हुए यह भी कहा कि निस्तारण की अन्य अधिकारियों से क्रॉस चेकिंग भी कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन अपने कंप्यूटर पर आई0जी0आर0एस0 अवश्य देखें एवं निरंतर डिफॉल्टर होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने की कार्यवाही भी की जाएगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व, विद्युत, पेयजल, जल निकासी, नाले की सफाई, शिक्षा, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, नाली खरंजा, चकरोड, प्रधान मंत्री आवास योजना आदि सहित 65 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर ही 03 शिकायत का निस्तारण किया गया और शेष के निस्तारण के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता सुखवीर सिंह निवासी मो0 खेडा ने अपनी शिकायत में कहा कि सरकारी भूमि पर स्थानीय दबंगों द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है, जिसकोे मुख्य विकास अधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए पुलिस व राजस्व के अधिकारियों को मौके पर भेजकर जांच कर निर्माण कार्य रूकवाने व दबंगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से शिकायतकर्ता अर्जुन सिंह निवासी थानुमई खैरगढ ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसे मत्स्य पालन पटटा स्वीकृत किया गया था जिसके एग्रीमेंट की रजिस्ट्री अभी तक नही हो पाई है, जिससे मत्स्य पालन कार्य प्रभावित हो रहा है, जिसको मुख्य विकास अधिकारी ने संजीदगी से लेते हुए तहसीलदार शिकोहाबाद को निर्देश दिए कि वह मत्स्य विभाग से वार्ता कर अविलम्ब एग्रीमेंट पंजीकृत कराऐं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कैम्प लगाकर संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी और पात्रों को योजनाओं से लाभान्वित कराया गया। इसी प्रकार से दिव्यांगों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए शिविरों का आयोजन कर उनके फार्म भी भरवाए गए और मौके पर ही 02 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जारी किए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शुक्ल ने अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि पुलिस से सम्बंधित प्रकरणों एवं मामलों को गम्भीरतापूर्वक मौके पर जाकर तत्परता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद देवेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील, तहसीलदार अमित कुमार, उप निदेशक कृषि हंसराज, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media