फिरोजाबाद। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित सीएससी केंद्रों पर शुक्रवार को सीएससी दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। सीएससी दिवस के उपलक्ष्य में सीएससी केन्द्रों पर विभिन्न सेवाओं के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया गया।
जिला प्रबंधक रवि मौर्य ने बताया कि सीएससी दिवस के तत्वावधान में जिले में जिलाधिकारी एवं सभी वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर बधाई दी गई। जिले में चल रहे सभी लाभकारी योजनाओं के प्रगति की चर्चा की गई। जिला प्रबंधक ने बताया कि सीएससी दिवस कार्यक्रम के क्रम में आमजनमानस को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करने हेतु बाइक रैली का आयोजन जिले के उप कृषि अधिकारी से जितेंद्र कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। वहीं सीएससी केंद्रों पर आमजनमानस एवं गणमान्य के उपस्थिति में मिष्ठान वितरण कर सभी प्रमुख सेवाओं के प्रति जागरूक करते हुए आमजनमानस को एनपीएस, प्रधानमंत्री फसल बीमा, टेली लॉ, कोरोना टीकाकरण का पंजीकरण, सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर आदि का लाभ दिया गया।