फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित भूजल सप्ताह 2021 के प्रथम दिवस पर जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन द्वारा विद्यार्थियों को जल संरक्षण के लिए वर्चुअल रूप गूगल मीट के माध्यम से जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय से शपथ ग्रहण कराई गई।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि वर्तमान परिवेश में मानव द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन से वैश्विक ऊष्मन जैसी विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है। जल बहुत बहुमुल्य है, जल के बिना जीवन सम्भव नहीं है। वर्तमान में जल को संरक्षित करने के कार्य को नहीं किया गया, तो भविष्य में जल की समस्या अत्यंत विकराल रूप ग्रहण कर लेगी। वर्षा जल को संचयित करने से भूजल स्तर में वृद्धि की जा सकती है। विद्यार्थियों ने आज शपथ ग्रहण में संकल्प करते हुए कि वे स्वंय जल को व्यर्थ न बहाएंगे एवं न किसी को बहाने देंगे। जल को बचाने के लिए प्रत्येक संभव प्रयास करने के साथ अपने घर एवं आसपास के नागरिकों को जल की महत्ता बताते हुए उसको बचाने के लिए जागरूक करेंगे। इसके साथ ही वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए समस्त जनमानस को रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे।
शपथ ग्रहण करने में जनपद के विभिन्न विद्यालयों वर्ड एंड डीड स्कूल टूण्डला, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूण्डला, जे एस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद, श्री एम.डी.जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज, राम शरण विद्या निकेतन सिरसागंज दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज फिरोजाबाद, सीएल सीएल जूनियर हाईस्कूल फिरोजाबाद , पालीवाल डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद आदि के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।