चूड़ी जुड़े भत्ते की रेट कम मिलने को लेकर मजदूर महिला व पुरुषों ने दिया धरना
थाना उत्तर के ऐलान नगर की पुलिया पर धरने में एक नए त्यागा अन्न जल
कहना जब तक रामदास मानव आकर नहीं पिलायेंगे तब तक नहीं पियेंगे
फिरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र एलान नगर की पुलिया के पास कई मजदूर व महिलाएं धरने पर बैठ गईं। इस दौरान सबका कहना था इस महंगाई में जो चूड़ी जुडाई भत्ता की तीन हजार की रेट है उसे 2200, 1700, 1800 में कर दी है। 14 तोड़ो पर प्रति एक लीटर तेल देना चाहिए, बाक़ी हमारे रामदास मानव को कहीं गायब कर दिया गया है कोई पता नहीं चल रहा है जब तक रामदास मानव आकर पानी नहीं पिलायेंगे तब तक धरने में जल त्याग कर कई घंटे से बैठे विनोद कुमार जल नहीं पियेंगे, महिला पुरुषों ने आक्रोश जताते हुए विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया।
About Author
Post Views: 584