फिरोजाबाद। प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी खुशबू शाक्य ने जनपद के समस्त सेवाप्रदाताओं को सूचित किया है कि सेवायोजन विभाग के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से ‘‘सेवामित्र’’ पोर्टल विकसित किया गया है। यह पोर्टल सेवाप्रदाताओं के लिये अधिक से अधिक व्यापार के अवसरों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। वहीं आम-जन को अपने द्वार पर स्थानीय सेवा (लोकल सर्विस) हेतु विश्वसनीय सेवा प्रदाता उपलब्ध हो सकेंगे।
उन्होने बताया कि उक्त व्यवस्था के अंतर्गत सेवाओं में जैसे कोरियर, कैटरिंग, ब्यूटीशियन, कार क्लीनिंग, कारपेंटर, कुकिंग, इलैक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रॉनिक्स सर्विस एंड रिपेयर, होम पेन्टिंग, हाउस क्लीनिंग, हाउस हैल्प, मैसेज, मैन्स ग्रूमिंग, पेस्ट कंट्रोल, प्लम्बर एवं रनर आदि सेवाओं को आम जन तक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अंतर्गत सेवाप्रदाता के माध्यम से उक्त सेवा प्रदान की जायेंगी। इस पोर्टल पर सेवाप्रदाता एजेंसियां एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी पंजीकृत होंगे, सेवाप्रदाता कम्पनियां इन अभ्यर्थियों के माध्यम से नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध करायेंगी। इस उद्देश्य से कार्य करने के इच्छुक सेवाप्रदाताओं को अवगत कराया जाता है कि वे सेवायोजन विभाग से सम्पर्क कर किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय आकर अपने पंजीकरण सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होने सूचित किया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय फिरोजाबाद के तत्वाधान में 20 जुलाई को आनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में देश-प्रदेश की विभिन्न कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। उक्त रोजगार मेले में भाग लेने के लिये सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीकृत अभ्यर्थियोें को विभाग के पोर्टल पर 19 जुलाई की सायंकाल तक योग्यता व पदानुसार आवेदन करना होगा। चूंकि उक्त मेला पूर्ण रूप से आनलाइन प्रक्रिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है इसलिये किसी भी अभ्यर्थी को कार्यालय नहीं आना है। नियोजक आवेदित अभ्यर्थियों का दूरभाष, वीडियो कान्फ्रेंस, जूम एप आदि के द्वारा साक्षात्कार कर चयन कार्यवाही सम्पादित करेंगें