फिरोजाबाद। भाजपा महानगर की एक वर्चुअल बैठक आॅनलाइन आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता ब्रजक्षेत्र मंत्री डौली माहौर रही। बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड की रोकथाम के लिये किये जा रहे विभिन्न प्रयासों के विषय मे कार्यकर्ताओ को अवगत कराया गया। साथ ही वैक्सीनशन अभियान को और तेजी देने के लिए हर मण्डल पर पार्टी के द्वारा प्रशिक्षित स्वयंसेवक नियुक्त किये जायेंगे।
वर्चुअल बैठक में ब्रजक्षेत्र मंत्री डौली माहौर ने कहा कि भाजपा जनहित को समर्पित सरकार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना की रोकथाम के लिये काफी कारगर प्रयास किये। भाजपा सरकार ने सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत जनता की पूरे मनोयोग से सहयोग और सेवा की। वर्तमान में भी सरकार आगामी अंदेशिक कोरोना की लहर को लेकर चिंतित है और वह इसके लिये तैयारी में कोई भी कमी नही रखना चाहती है। देश में कोरोना वैक्सीनशन अभियान कार्य बहुत सुचारू और उत्साहित तरीके से चल रहा है। जिसमे मण्डल और जिले पर बनी कार्यकर्ताओ का पूर्ण सहयोग है। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार एवं संचालन राधेश्याम महामंत्री महानगर ने किया।


About Author

Join us Our Social Media