फ़िरोज़ाबाद के थानां रसूलपुर के अनूप ग्लास फैक्टरी के बाहर चूड़ी जुड़ाई मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन ,मजदूरों की मॉने जिला प्रशासन मजदूरों की समस्या को अनदेखी कर रहा है ,आपको बता बीते एक सप्ताह से रेट बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर चूड़ी जुड़ाई मजदूर हड़ताल पर है
वीओ -फ़िरोज़ाबाद का चूड़ी कारोबार को कोरोना ग्रहण के बाद रेट बढ़ोत्तरी का ग्रहण लग गया है ,जिसको लेकर जिले के चूड़ी जुड़ाई मजदूर काम बंद हड़ताल करने पर आमादा हो चुके है ,जिसके चलते चूड़ी जुड़ाई मजदूरों ने थानां रसूलपुर क्षेत्र अनूप ग्लास कारखाने के बाहर एक जुट होकर धरने पर बैठ गए ,रेट बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ,प्रदर्शनकारी मजदूरों की मॉने तो 6 मई को शासनादेश श्रमिको के लिये आया वह लागू नही किया गया ,इस कहा जल्द ही समस्या का समाधान नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ,जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशंसान की होगी