फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र पर 15 दिनों के लिए ’निःशुल्क जुडो कराटे प्रशिक्षण’ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
निःशुल्क जुडो कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला सचिव व कराटे कोच भावुक यादव और सरिता दीदी ने किया। संस्था की संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्था के युथ विंग की तरफ युवाओं के कौशल को विकसित करने के लिए कई निःशुल्क कोर्स चलाये जा रहे हैं। आज के समय को देखते हुए सभी को आत्म निर्भर बनने की आवश्यकता है । इसलिए 15 दिनों के लिए जूड़ो कराटे की ट्रैनिंग दी जा रही है। शिविर मे बालिका और बालक दोनो को इतना प्रशिक्षण व आत्मविश्वास जगाया गया है कि वह किसी भी परिस्थिति में स्वंय का बचाव करने में सक्षम हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप प्रतीक अग्रवाल, सचिन राठौर, अंजना दीदी, रचना, खुशी, सपना, निर्मला, निधि बहन आदि मौजूद रहे।