सिरसागंज:- वैश्विक महामारी कोविड-19 की इस विषम परिस्थिति में भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार भारतीय वैक्सीन सम्पूर्ण भारतवर्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ विभिन्न अस्पतालों में टीकाकरण के माध्यम से लगायी जा रही है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज पर जिला विज्ञान क्लब,फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं उनकी पत्नी श्रीमती पूनम जैन को टीके की द्वितीय डोज लगायी गयी।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि भारतीय वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी के तृतीय दौर से सभी भयाक्रांत है। इस दौर में उन्होंने जनपद की जनता से अपील की है कि आप सभी इस महामारी से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा निर्गत आदेशों का पालन अवश्य करें, घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें, सैनिटाइजर या साबुन का उपयोग करें एवं सामाजिक दूरी का पालन करें। इसके साथ ही अपने क्रमानुसार कोविड-19 की वैक्सीन की डोज अवश्य लगवाएं। इसके साथ ही 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वर्ग के जनमानस भारत सरकार द्वारा निर्गत वेबसाइट www. cowin.gov.in पर जाकर अपने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
डॉ महेश शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसागंज पर प्रतिदिन सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें कोरोना से बचाव हेतु कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जा रही है। नगर सिरसागंज एवं मदनपुर के कुछ ग्रामों में अब तक लगभग 30000 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
इस अवसर पर डॉ गायत्री सैंगर, राहुल कुमार एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।