एक व्यक्ति ने अपने ही प्लाॅट में लगायी आग, कूडा जलाने का आरोप
थाना दक्षिण क्षेत्र करबला गली नंबर तीन का बताया गया घटनाक्रम
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बुझायी, आस पडोस के लोगों ने कहा कूडा व पेड पौधे जलाये
सवाल कूडा जलाने पर क्या हो पायेगी उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही?
फिरोजाबाद-थाना दक्षिण करबला गली नंबर तीन स्थित एक खाली प्लाॅट में उस प्लाॅट के मालिक द्वारा आग लगा दी गई, आग की लपटें विकराल उठने लगी, तो आस पडोस के लोगों ने फायर बिग्रेड व पुलिस को दी, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझायी, फिलहाल चर्चा रही कि उक्त मालिक द्वारा प्लाॅट में भरा कूडा व कुछ पेड आदि जला दिये गये, सवाल अगर ऐसा है तो यहां कूडा आदि जलाने पर कार्यवाही होना भी लाजिमी है। इस संबंध में यहीं के निवासी रमेश चंद्र ने बताया कि करबला गली नंबर तीन में रोड से तीसरे प्लाट में सीताराम निजी प्लाॅट है उनका जब शिकायत की तो हमें धमकी दी, लखनऊ भेज दो, मैसेज भेजा लखनऊ, जब नगर निगम का दबाव पडा तो इन्होंने पेड कटवा दिये, आग सीताराम ने खाली प्लाॅट के अंदर खडे पेड पौधे व गंदगी में आग लगा दी, आसपास के घर बच गये। मौके पर फायर बिग्रेड भी आ गयी, जिसने आग बुझायी। दिलीप शर्मा ने बताया सीताराम शंखवार ने अपने प्लाॅट में खुद आग लगायी, पुलिस मौके पर आयी, फायर बिग्रेड भी आयी। प्लाॅट वाले अपने घर पर चले गये आग लगाकर। बताया कि कूडा आदि एकत्रित कर लिया था शिकायत करने पर हटाते नहीं थे। फिलहाल इतना सब होने के बाद आग लगाने वाले व्यक्ति पर कूडा आदि जलाने को लेकर कार्यवाही की चर्चायें हो लगी हैं कि कूडा जलाने के बाद भी क्या वाकई कार्यवाही से बच जायेगा उक्त व्यक्ति?