फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद में बनने वाली सड़कों के निर्माण की प्रगति की भौतिक प्रगति की अद्यतन स्थिति जानने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने हेतु निर्देश जारी किए गए। तथा शिकोहाबाद में निर्मित पुल की अप्रोच रोड को सीधा रखने हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं प्रभागीय निदेशक वानिकी को समन्वय स्थापित कर समाधान निकालने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होने कृषि के विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी ली। साथ ही कृषि विभाग द्वारा नए रजिस्ट्रेशन कराने हेतु और कैंप लगाने के निर्देश दिए। जिला पशु चिकित्सा अधिकारी से गौशालाओं में गोवंशों के लिए भूसा की पर्याप्त मात्रा में स्टाॅक करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गला घोटू एवं खुर पका मुंह पका टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए टीके की पर्याप्त उपलब्धता समय से सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोल्डन कार्ड बनाने में संतोषजनक प्रगति नहीं की जा पा रही है। जिस हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश जारी किए गए। ग्रामीण आवासों के निर्माण की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों को उक्त कार्य को गति प्रदान करने हेतु एवं गुणवत्ता के साथ कार्य कराने के निर्देश जारी किए गए तथा एक सप्ताह के भीतर वांछित प्रगति प्राप्त करने के कड़े निर्देश जारी किए गए। जिला खाद्य अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर रिक्त चल रही राशन की दुकानों का आवंटन कराने के निर्देश दिए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 18 जुलाई को प्रस्तावित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अधिक से अधिक विवाह कराने हेतु नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh