फिरोजाबाद। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कोरोना से बचाव हेतु कोविड वैक्सीनेशन कराये जाने का आव्हान किया जा रहा है। इसी के चलते सदर विधायक ने कई वार्डो में अपनी देखरेख में कोविड वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कराएं गए। जिसमें लोगों ने कोरोना से बचाव हेतु अपना टीकाकरण कराया।
मंगलवार को सदर विधायक मनीष असीजा के निर्देशन में कोविड टीकाकरण शिविर प्राथमिक पाठशाला आसफाबाद, ओम शिव पब्लिक स्कूल राठौर धर्मशाला रसूलपुर, माथुर वैश्य हॉस्पिटल हुण्डा वाला बाग, ज्ञान सरोवर स्कूल रसूूलपुर, कमला देवी स्कूल आसफाबाद, चिराग संस्था शीतल खां रोड पर निःशुल्क कोविड वैक्सिनेशन शिविर लगवा कर सैंकड़ो लोगों को कोविड बचाब हेतु टीका लगवाया गया। शिविर में अजय गुप्ता, मीरा शर्मा, विनोद राठौर, प्रमोद जाटव, निर्मल शर्मा मंडल अध्यक्ष, सुरेश, डॉक्टर एसपी लहरी, पार्षद संतोष राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अनिल भारद्वाज, चिराग संस्था के जफर आलम, अजब सिंह शंखवार, सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ, वैक्सीनेशन प्रभारी बीपी सिंह आदि मौजूद रहे।