फिरोजाबाद। जिला क्रिकेट संघ के कार्यवाहक सचिव शिवकांत शर्मा ने बताया कि क्रिकेट के विकास के लिये उप्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस वर्ष क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण निःशुल्क किये जायेंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया दस जुलाई से प्रस्तावित है। संघ किस विधि से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। शिवकांत शर्मा ने बताया कि जनपद के पुरूष एवं महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अगले आदेश आने पर अवगत कराया जाएगा। पुरूष क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण अण्डर 14, अण्डर 16, अण्डर 19, अण्डर 23 एवं रणजी के पंजीकरण होगे। जबकि महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण अण्डर 16, अण्डर 19, अण्डर 23 व सीनियर खिलाड़ियों के पंजीकरण उपरोक्त वर्गो में किये जायेंगे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों का पंजीकरण कराने के लिये एक पैनल नियुक्त किया है। जिसमें तीन सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों को रखा गया है। पैनल में अनिल लहरी, अतुल यादव, सुनील यादव शामिल है। पंजीकरण कराने का स्थान ओम सांई मार्केट रानीवाला मार्केट के सामने किये जायेंगे। विशेष जानकारी के लिये कार्यवाहक सचिव शिवकांत शर्मा, अनिल लहरी से संपर्क कर सकते है।