फिरोजाबाद। थाना टूण्डला क्षेत्र में बाल श्रमिकों के रेस्क्यू के लिये अभियान चलाया गया। जिसमें पांच बच्चों को रेस्क्यू कर निरीक्षण टिप्पणी अंकित की गई। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा के आदेश के अनुक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर ध्नोडल अधिकारी एएचटीयू, के कुशल मार्गदर्शन में थाना एएचटीयू द्वारा श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन के समन्वय से थाना टूंडला क्षेत्र में बाल श्रमिकों के रेस्क्यू हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें कुल पांच बच्चों को रेस्क्यू कर निरीक्षण टिप्पणी अंकित की गई। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही श्रम विभाग द्वारा की जा रही है। अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग सड़कों पर निकल आए। टीम के सदस्यों में भानु प्रताप सिंह-प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू, अर्पणा कुलश्रेष्ठ जिला बाल संरक्षण अधिकारी, कुंवर सिंह श्रम प्रवअधिव, प्रकाश शंखवार श्रप्रअ, आ.जय नारायण एएचटीयू, म.आ.नीतू तिवारी एएचटीयू, रिंकी सिंह एएचटीयू, दिलीप शर्मा चाइल्ड लाइन फिरोजाबाद आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh