निःस्वार्थ मानव सेवा :श्री #हिमांशु अग्रवाल जी (मारुति ट्रेडर्स ) रक्त A + द्वारा जिला अस्पताल फ़िरो.में भर्ती असहाय महिला श्रीमती राधा देवी w/0 राजू जाटव निवासी आजाद नगर A + रक्त की अति आवश्यकता हुई , जिला अस्पताल ब्लड बैंक में A + रक्त उपलब्ध ना होने पर असहाय महिला के लिए परिजनों द्वारा महापौर श्रीमती नूतन राठौर से संपर्क किया गया , महापौर श्रीमती नूतन राठौर जी द्वारा हमें सूचना मिलने पर हमारे निवेदन पर दुर्गा नगर निवासी मारुति ट्रेडर्स के स्वामी A पॉजिटिव डोनर हमारे क्लब के सदस्य बड़े भाई श्री हिमांशु अग्रवाल जी ने तत्काल हमारे साथ जाकर जिला अस्पताल ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया।।इससे पहले भी हमारे निवेदन पर कई बार अनजान मरीजों के लिए रक्तदान कर चुके है। इस दौरान नगर निगम फिरोजाबाद की महापौर श्रीमती नूतन राठौर जी ने जिला अस्पताल में वार्ड नं 4 में स्वयं जाकर मरीजों की स्थिति को देखा और उनका हाल चाल पूछा, इस दौरान उनके साथ एस .ए . ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष व इंडियन रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद के यूथ / रक्तदान समिति संयोजक अमित गुप्ता , जिला अस्पताल के सीएमएस श्री डॉ हंसराज जी , हेमन्त गुप्ता , दीपक राठौर व दीपक राठौर ।। इसी दौरान 3 दिन से जिला अस्पताल के वार्ड 4 में भर्ती A + रक्त के लिए परेशान मरीज खैरगढ़ निवासी कोमल सिंह जी के एक यूनिट A+ रक्त की व्यवस्था की गई।।

#श्री हिमांशु अग्रवाल जी के रक्तदान के प्रति जज्बे, जोश, जुनून और समर्पण के लिए एस . ए. ब्लड डोनेशन क्लब व इंडियन रेड कॉस सोसाइटी फ़िरो. उनको कोटि कोटि नमन व उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh