फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा 11 अभियुक्तों को घर में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 11 मोबाइल, नगदी के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस द्वारा रविवार को 11 अभियुक्तों को घर में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है। जिसके संबंध में थाना दक्षिण में मुअसं 373ध्2021 धारा 3ध्4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कराया गया। जिसमें अभियुक्तगण प्रदीप कुमार पुत्र हरिओम निवासी टीला मौहल्ला चंद्रवार गेट थाना दक्षिण, ऋषभ पुत्र नीरज निवासी चंद्रवार गेट थाना दक्षिण, राजीव शर्मा पुत्र ज्ञानदत्त शर्मा निवासी चंद्रवार गेट थाना दक्षिण, सनी जोशी पुत्र गिरीश जोशी निवासी मौहल्ला जोशियाना थाना दक्षिण, मूलचंद्र पुत्र सतीशचंद्र निवासी चंद्रवार गेट प्रेस वाली गली थाना दक्षिण, अजब सिंह उर्फ लल्ला पुत्र राम सागर निवासी नगला पचिया थाना दक्षिण, समीउद्दीन पुत्र नजमुउद्दीन निवासी बड़ी छपैटी, रिजवान पुत्र अंसार निवासी बड़ी छपैटी, मुन्ना पुत्र वकील अहमद निवासी बड़ी छपैटी, रिजवान सावुरी पुत्र अबरार निवासी बड़ी छपैटी, सोहेल पुत्र इरशाद निवासी बड़ी छपैटी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही जुए से कुल नगदी 15250 तथा 11 मोबाइल फोन व दो मो.सा. बरामद हुए है। अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार करने में एसएचओ दक्षिण सुशांत गौर, उनि प्रदीप कुमार यादव, हैका देवेंद्र कुमार, कमलेंद्र, का. भूपेंद्र कुमार, उग्रसेन, खेमराज, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, रिका. आरिफ आदि शामिल रहे।