श्रीमदभागवत आयोजन में हुआ राजा हरिश्चंद्र कथा का हुआ वर्णन
सुधार शास्त्री ने प्रवचन करते हुये भक्तों को किया मंत्र मुग्ध
कहा 11वें दिन होगा भंडारा, काफी संख्या में श्रद्धालु हुये एकत्रित
फिरोजाबाद-शहर के हिमायूंपुर क्षेत्र में भागवत कथा के छठवें दिन जरौली
कला वाले सुधार शास्त्री ने प्रवचन करते हुये सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र
की कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि 11 दिन की कथा 30 जून से चल रही है दस दिन कथा संपन्न होने के बाद 11वें दिन भंडारा किया जायेगा। जनता का आशीर्वाद है गुरू सतीश शास्त्री और नरेश की कृपा है। सोमवार को राजा हरिश्चंद्र की कथा का वर्णन किया गया। वहीं आयोजक विष्णुकांत प्रजापति ने कार्यक्रम को लेकर सभी भक्तों से यहां आकर धर्म लाभ उठाने की अपील की। वहीं कथा को सुनने को आसपास के महिला पुरूष भी एकत्रित हुये।
About Author
Post Views: 618