नगर विधायक मनीष असीजा का सराहनीय प्रयास एक बार फिर आया नजर
सोफीपुर में टीला वाले हनुमान जी के पीछे पडी सरकारी भूमि पर झील, पिकनिक स्पाॅट बनाने की योजना को लेकर टीम ने किया निरीक्षण
फिरोजाबाद-नगर विधायक मनीष असीजा के द्वारा सोफीपुर मेें टीला वाले हनंमान जी के पीछे पडी सरकारी भूमि में नगरवासियों के लिये एक झील/पिकनिक स्पाॅट बनाये जाने की योजना है। इसको लेकर निरीक्षण को आईआईटी रूडकी एवं लखनऊ की टीम आयी। उक्त स्थल पर नगर विधायक मनीष असीजा के साथ टीम ने झील व पिकनिक स्पाॅट बनाये जाने को निरीक्षण किया। नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि बहुत समय पहले से वे एक प्रस्ताव को लगातार विधानसभा व अपनी आश्वासन समिति में उठा रहा था, कई बार यमुना पर उफान आ जाता है सडकों पर निकलना मुश्किल हो जाता है। सौफीपुर के पीछे एक मंदिर के पीछे लगभग दो सौ बीघा, 16 हेक्टेयर जमीन एक जमाने में कुछ निजी हाथों में जाने का एक विचार बना था, उसको भी विस में उठाकर इस जमीन को सरकार के हवाले कराया। इस जमीन पर 16 एकड क्षेत्र में ये कृत्रिम झील बन जाये। इससे भी बढकर सुंदर एक पिकनिक स्पाॅट बन जाये। इस बार रूडकी से प्रोफेसर्स की
वैज्ञानिकों की टीम आयी है गर्ग व सावंत साहब आये हैं ये लोग यहां पर इस जमीन का निचला स्तर और यमुना जी की ऊंचाई कब बढती है उसका अध्ययन करेंगे मिट्टी का टेस्ट करेंगे। पहला कदम है ये यहां प्रगति की ओर, इसके बाद जब ये शासन में जायेगा फिर परियोजना चालू होगी। इसके लिये रूडकी आईआईटी को उप्र सरकार ने साढे चार लाख रूप्ये दिया है इसका अध्ययन करने को। किस तरह पानी आयेगा ग्रेविटी से आयेगा, कैसे पानी को रोकेंगे सब पर मंथन किया जायेगा।