फिरोजाबाद। राष्ट्रवीर दुर्गादास सेवा समिति की एक बैठक कुशवाह नगर कोटला रोड कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में रामगोपाल राठौर ने कहा कि समिति द्वारा 18 जुलाई को 11 कन्याओं को विवाह सम्पन्न कराने का निर्णय लिया है। विवाह समारोह में प्रत्येक वर पक्ष का उपहार व भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जो भी अभिभावक अपने पुत्र व पुत्री का समारोह में विवाह कराना चाहते है। वह रामगापोल राठौर के निवास पर संपर्क कर सकते है। बैठक में आशीष राठौर, राजनाथ सिंह, उपेन्द्र सिंह राजपूत, संजीव उपाध्याय, सुरेश बाबू, महेन्द्र सिंह, बब्लू राठौर, शिशुपाल राठौर, सांधू चक, चंद्रभान राठौर आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 400