फिरोजाबाद। धन सृजन एवं वित्तीय सशक्तिकरण विषय पर महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी काॅलेज एवं ऐसोसियेशन आॅफ म्यूचल फण्ड्स इन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में वाणिज्य विभाग द्वारा एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि व्यक्ति अपने बचत को कहाॅ, कब और कैसे निवेश करें। जिसमें उन्होंने निवेश करने के लिए जीवन बीमा योजना, स्वास्थ्य संबंधी योजना के अलावा आप अपने धन को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं में डिजीटल गोल्ड स्कीम, शेयर बाजार और म्यूचल फंड आदि योजनाओं में लगाने की जानकारी दी। प्रवीन कुमार ने बताया कि जीन पेंशन स्कीम, पीपीएफ, ईपीएफ, ट्रेजरीबिल, बाॅण्डस आदि के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. निर्मला यादव ने कहा कि हमें अपनी क्षमता के द्वारा योजनाबद्व तरीके से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना है। साथ ही बचत को निवेश करने के लिए जागरूक किया। अर्थशास्त्र विभाग की प्रवक्ता डा. प्रीती दुबे, बेबिनार की सह संयोजिका के द्वारा कुशल संचालन किया। इस दौरान सचिव डीएन शर्मा, अनिल उपाध्याय, डा. उपेंद्र कुमार शर्मा, डा. सतीश कुमार, शबजार अहमद, रामबाबू बघेल आदि मौजूद रहे।