फिरोजाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार कोविड काल मे अपने या नजदीकी जो स्वर्गीय हुए है उनकी याद में स्मृति बन योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।
शुक्रवार को सदर विधायक मनीष असीजा ने सिविल लाइन दबरई स्थित उद्योग विभाग पौधशाला परिसर में स्मृति बन योजना के अंतर्गत अधिकारियों संग वृक्षारोपण किया। इस दौरान जिला फॉरेस्ट अधिकारी, कवि स्वतंत्र देव, किशोर अग्रवाल बंटी आदि मौजूद रहे।

स्कूलों में शिक्षण कार्य हेतु उपलब्ध कराई जाएं पुस्तके-उमेश यादव
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद यादव ने कहा है कि सरकार द्वारा कक्षा 6, 7, 8 के छात्रों को पुस्तक वितरण के लिए बीआरसी दबरई पर पुस्तके उपलब्ध करा दी है। परंतु विद्यालय में अभी तक इस वर्ष की कोई भी पुस्तक नहीं पहुंची है। जिस कारण ऑनलाइन शिक्षण कार्य नहीं चल रहा है। अगर स्कूलों में पुस्तक वितरण कर दी जाए तो कम से कम छात्र पुस्तकों के सहारे अपना अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 6, 7 व 8 की पुस्तकें उपलब्ध कराने को कहा है। जिससे बच्चों को पुस्तके उपलब्ध कराकर शिक्षण कार्य सुचारू रूप से शुरू कराया जा सके।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार