फिरोजाबाद के टूंडला नगर में नगर पालिका की भूमि पर कुछ दबंगों द्वारा किया जा रहा है अवैध कब्जा। शिकायत पर एसडीएम ने गठित की जांच कमेटी।
वीओ- दरअसल पूरा मामला थाना टूंडला क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित रॉयल गार्डन के पीछे का है। जहां पर नगर पालिका की पुरानी जमीन पड़ी हुई है। आरोप है कि एक नगर पालिका की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करते हुए बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने एसडीएम टूंडला डॉक्टर बुशरा बानो से शिकायत की। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार अनीस कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल योगेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की है। कमेटी द्वारा मौके पर जमीन की पैमाइश की जा रही है। इस मामले को लेकर ईओ टूंडला का कहना है कि जब जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वहां पर नगरपालिका का खत्ता घर था और पहले भी इस जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाया जा चुका है।