फ़िरोज़ाबाद में जमीनी बटवारे को लेकर तीन बड़े भाइयो ने एकजुट होकर छोटे भाई ओर उसकी पत्नी को लाठी डंडों से बेरहमी से पीट पीट कर कि या अधमरा ओर लहूलुहान तीनो बड़े भाईयो द्वारा छोटे भाई को बेरहमी से पीटने की घटना का वीडियो cctv कैमरे मैं हुआ कैद। खून के रिश्ते हुए शर्मसार,ओर तार तार पुलिस ने पीड़ित का इलाज करा छोटे भाई की तहरीर पर बड़े भाईयो के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

विओ- फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र मे आने वाले जलेसर रोड स्थित रामकृष्ण नगर का जहा रहने वाले ज्ञानस्वरूप के चार पुत्र है सुबह उनके तीन बड़े पुत्र जमीन बटवारे को लेकर उनके सबसे छोटे पुत्र गौरव के साथ मारपीट करने पहुंच गए अगर पीड़ित गौरव की माने तो जब सुबह के वक्त वह सो रहा था तो तीनों भाइयों ने पहले उसकी पत्नी से झगड़ा किया और जब वह बचाने पहुंचा तो उसके भाईयो ने लाठी डंडे एवम धारदार हथियार से उसकी भी जमकर पिटाई की घटना का सारा वीडियो वहा लगे कैमरे में कैद हो जाने के बाद आरोपियों ने कैमरा तोड़ने की कोशिश भी की
गौरव की तहरीर पर पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ 323 307 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार