थाना एका के गांव नगला गवे के उदय वीर सिंह के मकान के ऊपर से ग्यारह हजार करंट विद्युत की लाइन जा रही थी उससे कोई हादसा ना हो जाए इसलिए उदयवीर सिंह सुबह करीब 8:30 बजे सुखबीर सिंह पुत्र केवल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी गांव दोरदा के घर जाकर कहा की मेरे मकान के ऊपर से जो लाइन जा रही है उस तार पर तुम प्लास्टिक का पाइप चढा दो जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना ना हो सके यह कह कर उसे अपने घर ले आए और अपनी छत पर जो लाइन जा रही थी उसपर पाइप चढ़ाने को कहा जैसे ही सुखबीर सिंह ने चलती लाइट के तार पर प्लास्टिक का पाइप चढ़ाया वैसे ही उसके हाथ में करंट आ गया करंट आते ही उसकी मौके पर मृत्यु हो गई जैसे ही श्री सुखबीर के मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों में आक्रोश फैल गया गुस्साए परिजनों ने उसके शव को छत से नीचे उतारने से मना करने लगे परिजनों ने कहा जब तक यह मकान मालिक उदय वीर सिंह दस लाख रुपए नहीं दे देते तब तक हम शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने देंगे सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार