शिकोहाबाद।एन आर सी मामले मे पुलिस ने दो वर्ष पूर्व 2019 में फिरोजाबाद में एनआरसी के मामलें में 2 वर्षो से फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर पर पुलिस ने 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा किया है। शीघ्र ही आरोपी के कोर्ट में पेश नहीं होने पर आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।
फिरोजाबाद मे जाटवपुरी पर 2019 में एनआरसी के विरोध में नासिर उर्फ लल्ला उर्फ ईमरान पुत्र जहीर व उसका भाई बंटी उर्फ बादशाह निवासी मोहल्ला हबीबगंज थाना रामगढ़, सलीम पुत्र निहाल निवासी नाजरी कंपाउंड हाजीपूरा थाना रसूलपूर ने एनआरसी के विरोध को लेकर फायरिंग व कई वाहनोें में आग लगाई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों की काफी तलाश की लेकिन वह नही मिले। दो साल से फरार चल रहे तीनो आरोपियों के खिलाफ बुधवार को न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा फरार आरोपी के खिलाफ 82 की कार्रवाई की है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के घर पर 82 का नोटिस चस्पा किया है। थाना प्रभारी प्रमोद मलिक ने बताया कि शीघ्र आरोपी के कोर्ट में पेश नहीं होने की स्थिति मे आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार