शिकोहाबाद। नगर के आवास विकास कॉलोनी में एक दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे महिला घायल हो गई। पीड़ित पक्ष ने थाने में मामले की तहरीर दी है। मामले में मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
बताते चले कि रवि पुत्र रामनाथ निवासी आवास विकास कालौनी ने अपने घर को गिरवी रखकर एक व्यक्ति से 4 लाख रुपए उधार लिए थे। उसमे से दो लाख रुपए लौटा दिए और हजारों रुपए टुकड़ों में देता रहा। लेकिन दबंग दिए गए रुपए मिलने से मना कर रहा है। इसी बात को लेकर दबंग पीड़ित के घर पर पहुँचा और घर मे मौजूद उसकी पत्नी को गाली गलौज देते हुये बेरहमी से मारपीट कर दी। दिन दहाड़े हुई घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ मौके जमा हो गई। महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है ।