फिरोजाबाद। रसोई गैस एवं पैट्रोलियम पदार्थो में हो रही वृद्वि को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर गुरूवार को महानगर अध्यक्ष साजिद बेगे के नेतृत्व में नगला बरी चैराहे पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।
महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कि मनमोहन सरकार के समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की रेटें 110 डॉलर प्रति बैरल थी। जब कॉंग्रेस सरकार देश में 70 रुपये लीटर पेट्रोल और 460 का गैस सिलेंडर था। आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल चल रही है और भाजपा सरकार जनता से 100 रुपए प्रति लीटर से भी अधिक पैसा लेकर जनता का खून पीने का काम कर रही है। वकार खालिक ने कहा एक तो देश में पहले से ही कोरोना महामारी से लोगो का जीना दूभर है। ऊपर से देश में कमर तोड़ मंहगाई से जनता त्रस्त है। पुतला दहन करने वालों में सेबादल नगर अध्यक्ष नुरूल हूदा लाला राइन गांधी, अनस खान, सुल्तान अली, सनी शर्मा, चमन राठौर, संत कुमार, फहीम कुरैशी, सरयू गाँधी, खुस्तार आदिल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार