ताकि जीवनदायिनी ऑक्सीजन सभी को मिलती रहे, ओजोन परत की कमी जो प्रदूषण के कारण हो गई है वह दूर हो लगातार बढ़ती गर्मी से निजात दिलाने के लिए सिवाय वृक्षारोपण के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं है। हमारा नैतिक दायित्व है कि अधिक से अधिक वृक्षों को लगाएं और उन्हें संरक्षित करें यह हमारे पूर्वजों द्वारा दी गई सीख है, हम भी अपने बच्चों के लिए एक हरा भरा वातावरण तैयार करें ताकि वह स्वच्छ हवा में सांस ले सकें।
मुख्य विकास अधिकारी ने चर्चित गौड़ ने जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील की है ग्राम सभा में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं ,स्वस्थ पर्यावरण स्वच्छ पर्यावरण अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है वृक्षों द्वारा जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान की जाती है जिसके बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती वृक्षों को लगाना एवं उन्हें संरक्षित करना एक अत्यंत ही पुनीत कार्य है ।इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि हंसराज जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिंह समाज कल्याण अधिकारी डॉ प्रज्ञा शंकर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।