फिरोजाबाद। पैट्रोलियम पदार्थो में हो रही लगातार वृद्वि एवं बढ़ती मंहगाई को लेकर पीस पार्टी ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति मंे प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें देश में बढ़ती मंहगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है।
पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी के कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल व निर्मित उत्पादों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल व भारी भरकम टैक्स लगाने से पेट्रोल व डीजल की कीमतें 100 रूपए तक पहुंच चुकी है। सरसों का तेल 200 प्रति लीटर हो गया है। रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है। वही रेलवे में वरिष्ठ नागरिक को छूट दी जाती थी वह भी समाप्त कर दी गई। लगातार महंगाई के बढ़ने से आम आदमी की कमर टूट चुकी है। अगर महंगाई दिनों दिन बढ़ती जाएगी तो आम जनमानस कैसे अपना अपना यापन कर सकेंगा। उन्होंने राष्ट्रपति से मंहगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है। धरना प्रदर्शन के दौरान एडवोकेट वसीम उद्दीन अंसारी, अवधेश सिंह जादौन, सफीक अहमद, ठाकुर गिर्राज सिंह तोमर, फरहान अंसारी, अहमद अल्वी, अनीश वेग, दानिश अंसारी, जुनैद खान, मोहम्मद हसीन, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद शाहरुख आदि मौजूद रहे।