फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ के सरजीवन नगर में बेखोप बदमाशो ने एक मकान को अपना निशाना बनाकर चोरी की बारदात को दिया अंजाम ,घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है ,मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
घटना है थाना रामगढ के सरजीवन नगर की ,मंगलबार की देर रात बदमाशो ने मकान का ताला चटकाकर चोरी की बारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए ,बताया जाता है बॉबी नामक महिला ने बीते कुछ दिन पहले मकान खरीदा था ,ओर मंगलबार को गृहप्रवेश हुआ था,गृहप्रवेश के बाद परिवार के सभी लोग महिला के भाई गोरब के घर ताला लागकर चले गए थे ,इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मकान को निशाना बनाकर चोरी की बारदात को अंजाम दे डाला ,परिजन बुधबार को घर पहुचे तो सारा सामान बिखरा ओर ताला टूटा पड़ा था ,पीड़ित ने थानां रामगढ में चोरी तेहरीर दे दी है पीड़ित की मॉने तो अज्ञात चोर करीव 5 लाख की ज्वेलरी ओर 15 हज़ार की नकदी LED tv ओर गेश सिलेंडर चोरी हुआ है मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है